- श्री दीपक सचदे -
जन्म - 29-03-1949 अमृत कृषि आधारित जीवनशिल्पी, बचपन से मूल्य आधारित जीवन और सर्वांगीण विकास के शोधक। 14 ग्रामीण उद्योगों द्वारा श्री शारदाग्राम-गुजरात में उद्योगनिष्ट शिक्षण पद्धती से ग्रामीण विकास के प्रयोगकर्ता। स्वस्थ जीवन के लिये निसर्ग उपचार का अभ्यास और दवाई मुक्त उपचार पद्धति के प्रवर्तक। 20 साल से श्री दाभोलकर प्रेरित प्रयोग परिवार से निर्मित नेच्यूको विज्ञान के प्रचारक, प्रसारक और अध्ययन कर्ता। मालपानी ट्रस्ट द्वारा संचालित कृषितीर्थ बजवाड़ा पर अमृत कृषि आधारित जीवनशैली का अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केन्द्र के स्थापक। कई राष्ट्रीय, राज्यकिय, अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित।
-------------------------------
-डॉ. नारायण मालपानी-
जन्म और शिक्षण-अमरावती (महाराष्ट्र) प्राथमिक स्कूल में से उत्तम शैक्षणिक पात्रता प्राप्त कर ग्रान्ट मेडिकल कालेज में डिग्री कोर्स के लिये प्रवेश प्राप्त किया। मुम्बई मे वे प्रख्यात व सफल ईएनटी सर्जन बने रहे। वर्तमान मे व्यावसयिक जीवन को छोड कर आपने सम्पूर्ण समय सामाजिक सेवा में अर्पण कर दिया है। आपके द्वारा संचालित मुख्य सामाजिक कार्य- अनाथ बच्चो व कामकाजी महिलाओं के लिये छात्रावास विरार,प्रताडि़त महिलाओं के लिये निवास संगमनेर छात्राओं के लिये छात्रावास अमरावती।
-डॉ.अनिरूद्ध मालपानी-
शिक्षण- आईव्हीएफ विशेषज्ञ मुम्बई युनिर्वसिटी आपने अपने शैक्षणिक समय काल में 20 स्वर्ण चंद्रपदक प्राप्त किये। आपके चिकित्सालय में विश्व भर से परिवार मातृत्व प्राप्त करने आते है। आप स्वास्थ्य शिक्षण के लिये विश्व मे सबसे बड़े पुस्तकालय का संचालन कर रहे है। आपने अभी तक विश्वसेवा के लिये तीन पुस्तको का लेखन किया हैं। 1-How to Get the Best Medical Care, 2-Successful Medical Practise, 3-How to Have a Baby आपका पसंदीदा विषय है सूचना प्रोद्योगिकी के द्वारा निराश-बीमार व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा कर उसे स्वस्थ्य करना। आपने कार्टून फिल्म,कामिक्स बुक्स और इंटरनेट द्वारा निसंतान दम्पती को षिक्षण देने का एक नया व प्रथम अभिगम स्थापित किया है। वर्तमान में आपने डॉक्टर व बीमार लोगो के स्वास्थ्य षिक्षण के लिये भारत मे एक आयाम स्थापित किया है। www.drmalpani.com,www.healthlibrary.com
www.puttingpatientsfirst.in
------------------------------
-अम्बरिष मालपानी-
शिक्षण- आईआईटी मुम्बई वर्तमान समय में सिलिकान वेली अमेरिका मे इंजिनियरिंग मैनेजर। आप पूर्ण श्रद्वा रखते है कि भारत में ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था आस-पास के शहरों में से समृध्दि पाकर आ सकेगी। इसके लिये खेती ही मुख्य कारक बन सकती है। और वे पूर्ण विष्वास रखते है कि यह खेती तभी शाष्वत बनेगी जब खेती कम लागत से कि जावेगी। आप मानते है कि वह जैविक खेती ही होगी और इसीलिये आप अमृत कृषि विज्ञान का विस्तार करने में रूची रखते हैं।